निश्छल प्रेम की परिभाषा हो, या किसी कवि की कविता। स्थिर झील का पानी हो, या सतत, सलिल, सरिता। चमकीली किरण उषा की, या चाँद की शीतल चांदनी। मेघ मल्हार किसी का हो तुम,या किसी राग की रागिनी।
↧